Aatmvishvas - Badshah, Amit Bhadana

Aatmvishvas - Badshah, Amit Bhadana

Год
2021
Язык
`영어`
Длительность
359700

아래는 노래 가사입니다. Aatmvishvas , 아티스트 - Badshah, Amit Bhadana 번역 포함

노래 가사 " Aatmvishvas "

번역이 포함된 원본 텍스트

Aatmvishvas

Badshah, Amit Bhadana

छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में

मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में

इन्हें क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया

हँसके सहा मैंने हर एक वार

यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा

माँ की दुआएँ और fans का प्यार

(है मुझे विश्वास)

पत्थर मेरी तरफ फैंके, उनसे रस्ते बनाए

Trending number 1 video चाहे सस्ते बनाए

दिल में दुःखों के, कंधे पे ज़िम्मेदारी के पहाड़

फिर भी वीडियो मैंने हँसते-हँसते बनाए

एक अलग, अनोखा-सा अंदाज़ लेके आया

अपने जैसो के आगे मैं आवाज़ लेके आया

लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया

Middle class में मैं class लेके आया

बात style की नहीं चेहरो पे smile की है

गले पे chain नहीं, कानों में बालियाँ नहीं

Content ऐसा दिया जिसमें गालियाँ नहीं

ऐसे काम को मिलती यहाँ तालियाँ नहीं

फिर भी बिना रुके लगातार काम लेके आया

जिनपे करो तुम अमल ऐसी बात लेके आया

जिसका खुद का परिवार कभी पूरा ना हुआ

तुम्हारे परिवार को एक साथ लेके आया

छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में

मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में

इन्हें क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया

हँसके सहा मैंने हर एक वार

यहाँ तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

माँ की दुआएँ और fans का प्यार

है मुझे विश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

कुछ लोग ये भी कहते हैं कि अब

अमित पहले जैसी वीडियो नहीं बनाता

सुनो, एक ही बात दोहराकर

मैं अपना talent नहीं गवाता

इसे मेरी कमज़ोरी नहीं ताक़त समझना

पहले जैसी वीडियो बनाकर

आज भी 50 million ले लूँ

लेकिन मैं आप लोगों का फ़ायदा नहीं उठाता

मैं आज जो काम करता हूँ

वो कल का trend बनता है

नया दिन आ जाता है

जब भी सूरज निकलता है

तुम्हारा भाई ज़माने के साथ नहीं

वक्त से आगे चलता है

जज़बाद बड़े हैं

जो बताने हैं तुम्हें

लेकिन अभी तो कितने ही record हेैं

जो बनाने हैं मुझे

जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाँव दिए

उनको तो अभी दाव दिखाने हैं मुझे

जो ये सोचे अमित का वक्त हुआ खतम

उनको तो अभी वक़्त दिखाना है मुझे

अभी खोना है मुझे, काफी पाना है मुझे

जहाँ किसी ने ना सोचा वहाँ जाना है मुझे

तुम्हें लगा तुम जान गए मुझे?

असली भड़ाना से तो अभी मिलाना है मुझे

जनता का प्यार मिला है बेहिसाब

लेकिन ओर भी काफ़ी कमाना है मुझे

अपनी माँ और बाबू जी का नाम रोशन करके

इस दुनिया से जाना है मुझे

काश पापा जी आप साथ होते

छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में

मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में

इन्हे क्या पता मैं मिट्टी से ही तो आया

हँसके सहा मैंने हर एक वार

यहाँ तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

माँ की दुआएँ और fans का प्यार

है मुझे विश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े हैं

मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े हैं

कैसे मुझसे जलने वाले गिराएँगे मुझे

मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं

मेरे दोस्त जो साथ हर साँस खड़े हैं

पंकज, अविनाश और विकास खड़े हैं

कोई ज़्यादा ३−५ करने के mood में हो तो

वो हाथ में लेके बाँस खड़े हैं

एक शुक्रिया तुम्हारी भाभी का

जिसने बीना शर्त के साथ दिया

सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगों का

जिन्होंने गिरे हुए अमित को हाथ दिया

शुक्रिया उन meme पेज वालों का

जिन्होंने मुझपे लगतार बनाये meme

शुक्रिया हर एक आवाज़ का जो

मुझे देख के करती है scream

शुक्रिया मेरी मेहनती team का

शुक्रिया YouTube का

शुक्रीया मेरी माँ का

जिसने मेरी आखों में डाले हैं ये dream

छोड़े ना कसर कोई मुझको गिराने में

मुझको हराने में, मिट्टी में मिलाने में

इन्हें क्या पता मैं मिट्ठी से ही तो आया

हँसके सहा मैंने हर एक वार

यहाँ तक ​​लाया मुझे आगे भी ले जाएगा

माँ की दुआएँ और fans का प्यार

है मुझे विश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

है मुझे विश्वास

आत्मविश्वास

मैं ना कहता मेरी video को

Like, comment, share करो

और channel को subscribe करो

मैं केहता हूँ, like करना है

तो मेरे अच्छे काम को करो

Comment करना है तो ​​जब मैं आपसे मिलूं

तो गले लगाकर करो

Share करना है तो मेरे विचारों को करो

और subscribe करना है तो सिर्फ YouTube से नहीं

दिल में subscribe करो

(आप का अपना अमित भड़ाना)

200만 개 이상의 가사

다양한 언어로 된 노래

번역

모든 언어로 고품질 번역

빠른 검색

몇 초 만에 원하는 텍스트를 찾으세요